A
Hindi News लाइफस्टाइल फैशन और सौंदर्य कडी पत्ते के फैसपैक में छिपे है सौंदर्य के कई राज

कडी पत्ते के फैसपैक में छिपे है सौंदर्य के कई राज

कड़ी पत्ते में अधिक मात्रा में एंटी ऑक्सीडेंट और एंटी इंफ्लैमटोरी गुण पाए जाते है। जो कि एक मॉश्चराइज़र की तरह भी काम करता है। जिसके कारण इसका स्किन में इस्तेमाल करने से हमारी त्वचा स्वस्थ्य रहती है। इसके इस्तेमाल से मुंहासे, झाईयां के साथ-साथ दाग-धब

reaises

जले और कटे के निशान के लिए फेसपैक
हमारे साथ कई बार ऐसा हुआ है कि हम किसी न किसी तरह जल जाते है। वह तो सही हो जाता है, लेकिन उसका दाग आसानी से नहीं जाता है। जिसके कारण हमें कभी-कभी शर्मिंदा होना पडता है। इतना ही नही अगर आपको रैशेज की समस्या है तो कडी के पत्ते आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकते है।

इसके बने फेसपैक से आपको इन सभी चीजों से निजात मिल सकता है। इसके लिए एक बाउल में दूध लेकर गर्म करें और इसमें कड़ी पत्तियां डाले और इसे उबाले। जब यह थोडा गाढ़ा हो जाए तो इसे ठंडा होने दे। ठंडा होने के बाद इसे प्रभावित जगह में लगाएं। कुछ दिन निरंतर लगाने से आपको फर्क जरुर दिखने लगेगा।

 

Latest Lifestyle News