A
Hindi News लाइफस्टाइल फैशन और सौंदर्य कडी पत्ते के फैसपैक में छिपे है सौंदर्य के कई राज

कडी पत्ते के फैसपैक में छिपे है सौंदर्य के कई राज

कड़ी पत्ते में अधिक मात्रा में एंटी ऑक्सीडेंट और एंटी इंफ्लैमटोरी गुण पाए जाते है। जो कि एक मॉश्चराइज़र की तरह भी काम करता है। जिसके कारण इसका स्किन में इस्तेमाल करने से हमारी त्वचा स्वस्थ्य रहती है। इसके इस्तेमाल से मुंहासे, झाईयां के साथ-साथ दाग-धब

pimple

मुहांसे के लिए फेसपैक
आजकल के युवाओं में मुहांसे निकलना आम बात हो गई है। जिसके कारण उऩका चेहरा खराब हो जाता है। इससे बचने के लिए वह जाने कितनी तरीके की दवा खाते है जिससे कि इससे  निजात मिल जाएं, लेकिन आप यह बात नहीं जानते है कि इसके साइड इफेक्ट कितने होते है। इसके लिए आप करी पत्ता के फेसपैक का इस्तेमाल कर सकते है।

जिससे आपके मुहासों के निकलने में कंट्रोल हो जाएगा। इसके लिए करी पत्ता और हल्दी पाउडर डालकर अच्छी तरह से पीसकर इसका पेस्ट बनाए। इसे मुहासों के ऊपर लगाएं और सुखने दें। कुछ देर बाद साफ पानी से इसे धो लें। इससे आपको जल्द फायदा मिल जाएगा बिना किसी साइड इफेक्ट के।

अगली स्लाइड में पढ़े और फायदों के बारें में

Latest Lifestyle News