A
Hindi News लाइफस्टाइल फैशन और सौंदर्य चीनी के ये भी हैं बेहतरीन लाभ. जानिए

चीनी के ये भी हैं बेहतरीन लाभ. जानिए

चीनी पिपंल, दाग-धब्बों जैसी कई बीमारियों से निजात दिला देती है। यह एक बेहतरीन स्क्रब के रुप में काम करती है। तो फिर देर किस बात की। इस्तेमाल करें चीनी से बने स्क्रब का। जिससे आपकी स्किन में फिर से एक अलग ही निखार आ जाए।

remove hair

अनचाहे बालों के लिए
अगर आप चाहती है कि आपके स्किन में एक भी बाल नजर न आ तो इसके लिए आप चीनी से बने फेशियल का इस्तेमल कर सकते है।  इसके लिए 30 ग्राम चीनी, थोड़ा नींबू का रस और  आवश्कतानुसार पानी मिलाकर पेस्ट बना लें और इसे चेहरे पर लगाएं। 15 मिनट तक लगा रहने के बाद साफ पानी से धो लें। इसे सप्ताह में एक बार इस्तेमाल करें। इससे आपको जल्द ही अनचाहे बालों से निजात मिल जाएगा।

फटी एड़ियों के लिए
अगर आपकी एडिया पट गई है तो चीनी का इस्तेमाल कर इसे सुंदर और कोमल बना सकती है। इसके लिए1 चम्मच चीनी और ऑलिव ऑयल की कुछ बूंदें मिलाकर पेस्ट बना लें और इसे अपनी एड़ियों पर गोलाई में रगड़ते हुए लगाएं। फिर 10 मिनट के बाद साफ पानी से धो लें। नियमित रुप से इसका इस्तेमल करने से आपको फायदा जरुर मिलेगा।

अगली स्लाइड में पढ़े औऱ फायदों के बारें में

Latest Lifestyle News