A
Hindi News लाइफस्टाइल फैशन और सौंदर्य मसूर की दाल में छिपे है खूबसूरती के राज, जानिए

मसूर की दाल में छिपे है खूबसूरती के राज, जानिए

मसूर की दाल अधिक मात्रा में कैल्शियम, फॉस्फोरस, आयरन, और विटामिन-डी आदि तत्व पाएं जाते है। जिससे कि आप निखरी त्वचा के साथ-साथ बेदाग त्वचा भी पा सकते है।

beautiful lady

त्वचा में लाएं गोरापन
जी हां ये मामूली सी दिखने वाली दाल आपके चेहरे को निखार ला सकती है। इसके लिए मसूर की थोड़ी दाल लेकर इसे दरदरा पीस लें। इसके बाद एक बाउल में पीसी दाल, एक छोटी चम्मच हल्दी और थोड़ा गुलाब जल डालकर  अच्छी तरह से मिलाएं।

अब इस पेस्ट की  अपने चेहरे पर मोटी परत लगाएं और इसे कम से कम 10 मिनट तक सूखने दें। सूखने के बाद इसे हल्के हाथों से चेहरे पर स्क्रब कर हटाएं फिर अपने चेहरे को साफ पानी से धो लें।

बेजान त्वचा के लिए फायदेमंद
अगर आपकी त्वचा रूखी है, साथ ही बेजान, खुरदुरी है तो आपको मसूर दाल निजात दिलाएगी। इसके लिए मसूर दाल को रातभर दूध में भिगोकर रखें अब अगले दिन इसे महीन पीस कर इसका पेस्ट तैयार कर लें।

अब एक बाउल लें इसमें पीसी दाल, एक छोटा चम्मच ग्लिसरीन, कुछ बूंदे बादाम के तेल की मिलाएं अब इसका पेस्ट तैयार कर लें और नहाने से 10 मिनट पहले चेहरे और शरीर पर लगाएं और इसे सूखने दें फिर गुनगुने पानी से धो लें।

Latest Lifestyle News