Epsom salt and salt
सेंधा नमक और नींबू से बना स्क्रब
अगर आपके चेहरे में मुंहासे, डेड स्किन, ब्लैकहेड्स और व्हाइटहेड्स है तो इसकी मदद से आसानी से साफ हो जाएंगे। इसके लिए एक बाउल में सेंधा नमक लें और उसमें कुछ बूंदे नींबू के रस की मिलाएं और इसके अपने चेहरे में गोलाई में घुमाकर लगाएं। एक सप्ताह में दो बार इस स्क्रब का इस्तेमाल करें।
ओटमील के साथ
अगर आपकी स्किन ऑयली है तो यह काफी फायदेमंद हो सकता है। इसके लिए एक बाउल में सेंधा नमक और ओटमील डालकर अच्छी तरह से मिला लें। साथ ही इसमें नींबू का रस और बादाम का तेल भी मिला लें। फिर इस स्क्रब को अपने चेहरे में हल्के से लगा लें। और फिर गुनगुने पानी से धो लें।
समय-समय पर स्क्रब करते रहना अच्छा है पर इसका सही तरीका भी पता होना जरूरी है। पहली बात हर स्क्रब न करें ये आपके चेहरे के लिए खतरनाक हो सकता है और आपकी चेहरे का नेचुरल ग्लो भी खत्म हो सकता है। हलके हाथो से चेहरे पर गोलाई में स्क्रब लगाएं और उसे रब करें। इस बात का खासकर ध्यान रखें की स्क्रब ज्याद ड्राई न हो इसके लिए समय समय पर पानी की या गुलाब जल की कुछ बूदें डालकर चेहरे पर हल्के हाथों से मसाज करें ऐसे करने से आपके चेहरे को कोई हानि नही पहुंचेगी और आपका चेहरा साफ भी हो जाएंगा।
ये भी पढ़े-
Latest Lifestyle News