नारियल के तेल में छिपे है सौंदर्य का राज, जानिए
अगर आप भी चाहते है कि आपकी स्किन और बाल हेल्दी और ग्लों करें तो आप नारियल के तेल का इस्तेमाल कर सकते है। जी हां नारियल सेहत के लिए फायदेमंद है, लेकिन ये आपके सौंदर्य के लिए भी काफी फायदेमंद है।
लाइफस्टाइल: भागदौड़ भरी जिन्दगी में खुद के लिए समय निकालना असंभव हो गया है। प्रदूषण के कारण चेहरे में डार्क सर्कल, दाग-धब्बें, मुंहासें, झुर्रियां और त्वचा में रंगत कहीं खो जाती है। जिसके कारण चेहरे की खूबसूरती दिन-प्रतिदिन कम होती जाती है। इसके लिए जरुरी नहीं कि आप मंहगे प्रोडेक्टस का प्रयोग करें या ब्यूटी पार्लर की ओर रुख करें।
ये भी पढ़े-
- चाहिए बेदाग त्वचा, तो इस्तेमाल करें अंडे से बना हुआ ये फेसमास्क
- जायफल स्किन संबंधी हर समस्या के लिए है वरदान, जानिए फायदे
अगर आप भी चाहते है कि आपकी स्किन और बाल हेल्दी और ग्लों करें तो आप नारियल के तेल का इस्तेमाल कर सकते है। जी हां नारियल सेहत के लिए फायदेमंद है, लेकिन ये आपके सौंदर्य के लिए भी काफी फायदेमंद है। जानिए इसे आप सौंदर्य के रुप में कैसे इस्तेमाल कर आकर्षित बन सकते है।
मेकअप रिमूवर के रुप में करें काम
नारियल तेल सबसे अच्छा क्लिंजर माना जाता है। मेकअप रिमूव करने के लिए एक कॉटन बॉल में थोड़ा सा तेल लें और इससे मेकअप रिमूव करें। मेकअप हटने के सथ-साथ आपकी स्किन से गंदगी और बैक्टेरिया भी हट जाएगे।
करें प्राइमर के रुप में इस्तेमाल
अगर आप कही पार्टी में जा रही है और प्राइमर नहीं है तो आप नारियल के तेल का इस्तेमाल कर सकती है। इसे आप फाउंडेशन लगाने से पहले नारियल तेल को प्राइमर के तौर पर लगाएं। इसकी सिर्फ कुछ बूंदें अपने चेहरे पर थपकाकर पूरे चेहरे पर फैला लें। यह फाउंडेशन के लिए बेस का काम करेगा और साथ ही चेहरे को मॉइश्चराइजर भी प्रदान करेगा।
स्किन रखें मॉइस्चराइजर
अगर आप चाहते है कि आपकी स्किन को अच्छा रखें साथ ही निखार लाएं तो नारियल का तेल का इस्तेमाल करें। इसके इस्तेमाल सें यह स्किन को हाइड्रेटेड रखता है और प्रदूषण से बचाता है। साथ ही यह स्किन को नेचुरल मॉइस्चराइजर है। यह एक अच्छा डिटॉक्सीफाय करता है इसलिए नहाने के बाद नियमित रूप से स्किन पर नारियल तेल लगाएं।
अगली स्लाइड में पढ़े और फायदों के बारें में