A
Hindi News लाइफस्टाइल फैशन और सौंदर्य तुलसी सेहत के लिए ही नहीं सौंदर्य के लिए भी है वरदान, जानिए

तुलसी सेहत के लिए ही नहीं सौंदर्य के लिए भी है वरदान, जानिए

आप जानते है कि यह एक औषधि भी है। यह की बीमारियों के ठीक किया जाता है। लेकिन आप जानते है य़ह आपकी सेहत के साथ-साथ सौंदर्य के लिए भी काफी फायदेमंद ...

dandruff

डैंड्रफ से पाएं छुटकरा
अगर आपके सिर में डैंड्रफ है तो तुलसी के पत्‍तों का पेस्‍ट बना लें। इसके बाद इसमें आंवले के पाउडर मिलकर बालों की स्कैल्प में लगाएं। थओड़ी देर लगा रहने के बाद साफ पानी से धो लें। या फिर आप तुलसी की पत्त‍ि‍यों को पानी में उबालकर भी इसे इस्तेमाल में ला सकते है।

चेचक से दिलाएं निजात
तुलसी के पत्तें और अजवाइन को पीस कर प्रतिदिन सेवन करने से चेचक को बुखार शान्त होगा। तुलसी के पत्तें व नीम की नई पत्ती को मिलाकर चूर्ण बनाए और शहद या मिश्री के साथ सुबह के समय खाए चेचक के दाने और जलन कम होगी। सुबह के समय तुलसी पत्ती का रस पीने से चेचक से आराम मिलेगी।

अगली स्लाइड में पढ़े और फायदों के बारें में

Latest Lifestyle News