A
Hindi News लाइफस्टाइल फैशन और सौंदर्य तुलसी सेहत के लिए ही नहीं सौंदर्य के लिए भी है वरदान, जानिए

तुलसी सेहत के लिए ही नहीं सौंदर्य के लिए भी है वरदान, जानिए

आप जानते है कि यह एक औषधि भी है। यह की बीमारियों के ठीक किया जाता है। लेकिन आप जानते है य़ह आपकी सेहत के साथ-साथ सौंदर्य के लिए भी काफी फायदेमंद ...

basil leaf- India TV Hindi basil leaf

लाइफस्टाइल: समृद्धि और धार्मिकता का प्रतीक मानी जाने वाली तुलसी कई गुणों से भरपूर होती है। हरिप्रिया नाम से भी जानी जाने वाली तुलसी की हिंदू धर्म में काफी ज्यादा मान्यता है और लगभग हर धार्मिक अनुष्ठान में इसकी उपयोगिता रहती ही है।+

ये भी पढ़े-

ऐसा माना जाता है कि जिस घर में तुलसी का पौधा होता है वहां कभी भी सांप, बिच्छू, मच्छर और हानिकारक कीड़े नहीं होते हैं। लेकिन आप जानते है कि यह एक औषधि भी है। यह की बीमारियों के ठीक किया जाता है। लेकिन आप जानते है य़ह आपकी सेहत के साथ-साथ सौंदर्य के लिए भी काफी फायदेमंद है।

यह हमें कई स्किन संबंधी बीमारियों के साथ-साथ बालों की समस्याओं से भी बचाता है।
यह स्किन संबंधी समस्या जैसे कि पिंपल, दाग-धब्बों के साथ डैंड्रेफ, दातों में चमक लाता है। जानिए इसका इस्तेमाल आप कैसे कर सकते है।

पायरिया की समस्य़ा से पाएं निजात
अगर आपके दांत पीले हो गए है तो तुलसी के पत्तियां आपकी मदद इन्हे चमकाने में कर सकती है। इसके लिए तुलसी की पत्त‍ियों को सुखाकर एक पाउडर बना सकते हैं। या फिर इसे आप संतरे के छिलके के साथ पीसकर पेस्ट भी बना सकते हैं। इस पेस्ट के नियमित इस्तेमाल से पायरिया की भी समस्या दूर हो जाएगी।

पिंपल्स से छुटकारा
अगर आपके चेहरे में पिपंल है तो आप तुलसी के पेस्ट लगाकर इससे निजात पा सकते है। इसके लिए आप थोड़ी तुलसी और नीम के पत्‍तों को लेकर पीस लें और पेस्ट तैयार कर लें। इस पेस्ट में शहद की कुछ बूंदें मिला लें। इसके बाद इन्हें पिंपल्स में लगाएं और सूखने के लिए छोड़ दें। सप्ताह में दो बार ये उपाय़ करने से आपको जल्द ही पिंपल्स से निजात मिल जाएगा।

अगली स्लाइड में पढ़े और फायदों के बारें में

Latest Lifestyle News