A
Hindi News लाइफस्टाइल फैशन और सौंदर्य पाना है खूबसूरत चेहरा, तो करें कच्चे दूध का यूं इस्तेमाल

पाना है खूबसूरत चेहरा, तो करें कच्चे दूध का यूं इस्तेमाल

अगर आप चाहते है कि आपकी स्किन हमेशा जवां रहे तो आप नेचुरल चीजों या फिर घरेलू उपाय अपनाकर अपनी स्किन को सदा जवां रख सकते है। अगर आप नेचुरल टोनर के रुप में कच्चा दूध का इस्तेमाल करें तो यह काफी फायदेमंद हो सकता है।

Benefit and uses of milk for skin

चेहरे की गंदगी को हटाएं
कच्चे दूध में ऐसे तत्व पाए जाते है जो आपकी स्किन से गंदगी को दूर भगा देते है। इसके लिए एक बाउल में दूध और थोड़ा सा शहद अच्छी तरह से मिलाकर इसे अपने चेहरे में लगाएं। कम से कम 10 मिनट बाद जब ये सुख जाएं तब इसे साफ पानी से धो लें। इसके यूज से आपकी सकिन में ग्लो औएगा। साथ ही आपका चेहरा खूबसूरत भी हो जाएग।

करें चेहरे के ब्लैकहैड्स को दूर
चेहरे पर कई परेशानियो का सामना करना पड़ता है जैसे ब्लैकहैड्स, दाग-धब्बे, झाइयां आदि। इन समस्याओं से कच्चा दूध आसानी से निजात दिला सकता है। इसके लिए एक बाउल में थोड़ा कच्चा दूध और थोड़ी दलिया लेकर अच्छी तरह से मिलाकर पेस्ट बना लें।

इसके बाद इसे चेहरे में लगा लें। और कम से कम 10 मिनट लगा रहने के बाद साफ पानी से धो लें। ब्लैक हैड्स से जल्द नजात पाने के लिए सप्ताह मे कम से कम दो बार इसका इस्तेमाल करें।

अगली स्लाइड में पढ़े और फायदों के बारें में

Latest Lifestyle News