- इस मौसम में देर तक नहाने से बचना चाहिए। साथ ही साबुन का यूज कम से कम करना चाहिए और स्क्रब का प्रयोग बिल्कुल नहीं करना चाहिए। इससे आपकी त्वचा की नमी जल्दी जाती है।
- साबुन की जगह मॉयश्चराइजिंग क्लींजर का यूज करें। ये त्वचा को रूखा नहीं बनाते और साथ ही स्किन को नुकसान नहीं पहुंचाता। साथ ही कोशिश करें कि ज्यादा गर्म पानी से न नहाएं।हमेशा गिनगिनें पानी का यूज करें। इससे आपकी त्वचा रूखी भी नही होगी।
ये भी पढ़े- घनी और लंबी पलको के लिए अपनाएं ये घरेलू उपाय
Latest Lifestyle News