सर्द मौसम में हमारें रुखें बाल, फटे होंठ और एडियां हमें बिल्कुल अच्छें नही लगते है। इसके लिए हम सही तरीके से इनकी केयर करने की जरुरत है। जिससे कि सर्दियों में भी आपकी त्वचा खिली-खिली से रहने लगे। जानिए ऐसे उपायों के बारें में जिससे आपकी शरीर की नम..
SKIN
अपनी स्किन को नम रखने के लिए लोशन लगाएं साथ ही खूब फल और सब्जियां खाएं। नम त्वचा के लिए ऑयल भी काफी फायदेमंद है। इसके लिए ऑलिव ऑयल और बादाम का तेल सबसे अच्छा माना जाता है।
इस मौसम में तो एडियों का फटना नार्मल बात है। इसलिए इससे बचने के लिए अपनी एडियों को हमेशा नम रखें साथ ही रात को सोने से पहले पैरों पर क्रीम या तेल लगाएं और मोजे पहन कर सोएं। हफ्ते में एक दिन पैरों को गरम पानी में डाल कर स्क्रब जरुर करें।
अगर आपके चेहरे पर मुंहासे हैं, तो इस बात का ध्यान रखें कि बार-बार अपने चेहरे पर हाथ न लगाएं। स्किन को ज्यादा रगड़ें भी नहीं। साथ ही इस मौसम में दानों और मुंहासे से तो बिल्कुल भी छेड़छाड़ न करें।