नई दिल्ली: आज भागदौड़ भरी जिन्दगी में खुद के लिए समय निकालना असम्भव हो गया है। प्रदूषण हमारे बालों पर बहुत बुरा असर डाल रहा हैं। इसकी वजह से बालों का बेजान और समय से पहले सफेद हो जाना मानों आम बात हो गई है। आपके बाल लम्बे हो या छोटे, स्ट्रेट हो या कर्ली, लेकिन सिल्की और स्मूथ बालों की तमन्ना हर लड़की को होती ही है और इसके लिए लड़कियां कई तरह के हेयर प्रोडक्टस का इस्तेमाल करती है। ऐसे में कभी कभी बाल सिल्की और स्मूथ होने का बजाए और रूखे हो जाते है। इस वजह से उन्हे कई प्रकार की दिक्कतें होती है। हम अपनी खबर में आपको बाजार में बिक रहे उत्पादों के बजाए कुछ घरेलू टिप्स के बारे में बताएंगे जिसके बाद आपके बाल भी हेल्दी और नेचुरल हो जाएगें।
ये है सिल्की और मुलायम बाल पाने के आसान उपाय
Latest Lifestyle News