ऐसे में हम आपको कुछ उपाय बताते हैं जिससे कि अनचाहे बालों से आसानी से छुटकारा पा सकते हैं। हैंडसम और गुड लुकिंग लड़के आज कल हर किसी की नज़रों में पहले आते हैं और अगर आप भी चाहते हैं कि हर किसी की नज़र सबसे पहले आपको देखे तो कुछ आसान टिप्स को फॉलो करें
man
पुरुषों को चेहरे की त्वचा को रूखा बनाने वाले साधारण साबुन के बजाय अच्छी कंपनी का फेसवाश या फेसक्लींजर इस्तेमाल करना चाहिए, जिससे त्वचा मुलायम रहे। त्वचा में नमी बनाए रखने के लिए मॉइस्चराइजर भी लगाएं।
शेविंग भी आपको अकर्षक लुक देता है। अपने चेहरे के आकार और व्यक्तित्व के हिसाब से दाढ़ी या क्लीन शेव लुक रखें। आप सैलून जाकर एक्सपर्ट से भी इस संबंध में सलाह ले सकते हैं।
स्वस्थ रहने के लिए हाथ व पैरों के नाखूनों को काटना और उन्हें साफ रखना भी जरूरी है। हाथ व पैरों की त्वचा को मुलायम रखने के लिए उन पर क्रीम भी लगाएं। कम से कम हर तीन महीने में पैडीक्योर जरूर कराएं।