A
Hindi News लाइफस्टाइल फैशन और सौंदर्य सिर्फ 5 मिनट में पाएं निखरी त्वचा

सिर्फ 5 मिनट में पाएं निखरी त्वचा

नईदिल्ली: आज भागदौड़ भरी जिन्दगी में खुद के लिए समय निकालना असम्भव हो गया है। प्रदूषण से चेहरे में डार्क सर्कल,दाग-धब्बें, मुंहासें, झुर्रियां और त्वचा में रंगत कहीं खो जाती है। जिसके कारण चेहरे की

ऐसे पाएं रूखी त्वचा से छुटकारा
1. पिघली हुई चॉकलेट को चेहरे पर लगाने से त्वचा कोमल बनती है और इससे चेहरे पर चमक भी आती है जो आमतौर पर शुष्क त्वचा खो देती है। चॉकलेट पैक बनाने के लिए- पाँच टेबलस्पून कोको पाउडर, पाँच टेबलस्पून शहद, दो टेबलस्पून मक्के का आटा और दो टेबलस्पून मसला हुआ एवोकैडो लेकर अच्छी तरह से मिलाएं। यह पैक हर रोज़ रूखी त्वचा पर लगाएं और आधे घंटे बाद गुनगुने पानी से चेहरा धो लें।

2. एक पका हुआ आम लें और इसे छीलकर गूदा अलग कर लें। गूदे को मिक्सर में डालकर मसल लें। एक टेबलस्पून गूदे में एक टेबलस्पून शहद और तीन टेबलस्पून जैतून का तेल मिलाएं। इसे चेहरे पर लगाएं और आधे घंटे बाद धो लें। यह त्वचा को नमी और चमक प्रदान करेगा।

अगली स्लाइड में पढ़िए तनाव के बारें में..

Latest Lifestyle News