ब्यूटी डेस्क: आज का दौर फैशन का दौर है। जिसमें सभी अलग दिखना चाहते है। इसी में बालों को स्टाइल से रखना तो एक जूनून सा बनता जा रहा है। हमारे घर में ऐसी कोई महिला नही होती है।
हम अपने बालों की देखभाल करने के लिए की तरीके अपनाते है जिससे कि हमारे बाल अच्छे रहें। हमेशा सोचते है कि ऐसे चीजे खाए या बालों में लगाए जिससे बालों को पोषण प्राप्त हो। हर कोई अपने- अपने तरीके से ये काम करता है।
ये भी पढ़े- बालों को खूबसूरत कलर दे, इन घरेलू उपायों से
अगर आपके बाल घुंघराले है तो और ज्यादा समस्या है। जिन लोगों के ऐसे बाल होते है तो वह सोचते है कि काश उनके स्ट्रेट हेयर होते। और दूसरी तरफ स्ट्रेट हेयर वाले सोचते है कि उनके घुंघराले बाल हो।
आपको बता दूं कि घुंघराले बालों की देखभाल करना बहुत ही कठिन काम है। घुंघराले बाल होते तो छोटे-छोटे है लेकिन ये सबसे ज्यादा मुसीबत पैदा करते हैं। अगर आपके बाल भी घुंघराले है तो इन उपायों को अपनाकर अपने घुंघराले बालों की अच्छी तरह से केयर कर सकते है। जानिए इन उपायों के बारें में।
हर रोज बालों को धोने की कोशिश करें
घुंघराले बालों को साफ रखने का कोई दूसरा रास्ता भी नहीं है। अगर आप इन्हें साफ रखेगे। वह उतने ही जल्दी सुलझ जाएगे। अगर ये जरा से भी गंदे हुए तो इनके उलझने की आशंका बढ़ जाती है। इसलिए कोशिश करें कि रोज हेयर वॉस करें।
अगली स्लाइड में और उपयों के बारें में
Latest Lifestyle News