एक उम्र के बाद झुर्रियां, फाइन लाइन्स और रिंकल्स का होना आमबात है।अगर आपकी त्वचा रूखी है,आप बहुत अधिक तनाव में रहते हैं, या फिर आप अपने स्किन का केयर ठीक से नहीं करते, तो ऐसे में आपके चेहरे पर फाइन लाइन्स और रिंकल्स की समस्या होने लगती है। आजकल उम्र से पहले लोगों में झुर्रियां नजर आने लगती है।
फाइन लाइन्स या फिर रिंकल्स से छूटकारा पाना है तो अपनी त्वचा पर ऐवाकाडो ऑइल (Avocado Oil)का इस्तेमाल करें। यह तेल ऐंटी-ऑक्सीडेंट प्रॉपर्टीज से भरपूर होता है।ऑइली स्किन पर भी इसे आराम से यूज किया जा सकता है।
ये 5 आदतें आपके बालों के कमजोर और टूटने की हैं वजह
ऐवाकाडो ऑइल ऐंटी-एजिंग प्रॉपर्टीज से भरपूर होता है। यह तेल ड्राई स्किन त्वचा के लिए भी उतना ही उपयोगी होता है, जितना कि ऑइली स्किन के लिए। यह रूखी त्वचा की समस्याओं को भी जल्दी ठीक करता है। यह मॉइश्चराइजिंग गुणों से भरपूर होता है, इसलिए आपकी त्वचा का रूखापन कंट्रोल करके इसमें नमी बनाए रखने का काम भी करता है।
तनाव और बढ़ती उम्र जैसे तमाम कारणों से त्वचा ढीली पड़ जाती है। लेकिन ऐवोकाडो ऑइल के इस्तेमाल से आपकी त्वचा में कसावट लाने में बहुत मददगार होता है।
इस तेल को अपने फेस पैक में मिला करके भी यूज कर सकते हैं। फेस पैक तैयार करते समय 4 से 5 बूंद इस तेल की मिला लें।आप चाहें तो 4 बूंद बादाम तेल और 4 बूंद ऐवोकाडो तेल मिक्स करके रात में चेहरे और गर्दन पर लगाकर सो जाए। ये आपकी त्वचा पर ओवर नाइट मास्क की तरह काम करता है।
नारियल तेल की मदद से आप घर पर ही एक एंटी-एजिंग मसाज ऑयल तैयार कर सकती हैं। नारियल का तेल फाइन लाइन्स को कम करता है। रात को सोने से पहले यदि आप इस ऑयल से चेहरे की 2 मिनट भी मसाज कर लेंती हैं, तो आपके चेहरे की स्किन न सिर्फ टाइट बनी रहेगी बल्कि चेहरे पर निखार भी आएगा।
Latest Lifestyle News