A
Hindi News लाइफस्टाइल फैशन और सौंदर्य रिसर्च में हुआ हैरान करने वाला खुलासा, ब्यूटी प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करने के मामले में लड़कों ने छोड़ा लड़कियों को पीछे

रिसर्च में हुआ हैरान करने वाला खुलासा, ब्यूटी प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करने के मामले में लड़कों ने छोड़ा लड़कियों को पीछे

पार्टी में जाना हो या कही भी बाहर जाना है तो अक्सर आपने मर्दों को कहते सुना होगगा कि कितना तैयार होती हो। जल्दी तैयार हो और चलो। लेकिन अब आपके घर में जब भी ये बात कहे तो आप उनके बर यह रिसर्च जरूर दिखा देना।

शेविंग और बीयर्ड प्रोडक्ट्स
मेन्स ग्रूमिंग मार्केट में शेविंग प्रोडक्ट्स का रेवेन्यू में सबसे ज़्यादा शेयर है। खुद को हैंडसम और स्टाइलिश दिखाने के लिए ये शेविंग प्रोडक्ट्स हो पर काफी पैसे खर्च करते हैं। चाहे वो परफेक्ट शेविंग क्रीम हो या रेज़र ये हर उस बेहतरीन चीज़ का इस्तेमाल करते हैं जिनसे इन्हें परफेक्ट लुक मिल सके।

सिर्फ क्लीन शेव नहीं, आजकल कई लड़कों को डैपर और स्टाइलिश लुक के लिए दाढ़ी रखना पसंद आता है। इसके लिए इसकी सही देखभाल काफी ज़रूरी होती है। इसके लिए मार्केट में मिलने वाले बीयर्ड प्रोडक्ट्स जैसे बीयर्ड हेयर ऑयल जैसी चीज़ों पर पैसे खर्च करते हैं।

Latest Lifestyle News