facial
क्लींजर और टोनर के लिए अच्छा
यह आपकी स्किन के लिए बहुत ही अच्छा होता है। यह क्लींजर के रुप में भी अच्छा काम करता है। इसका इस्तेमाल फेस को क्लीन करने के लिए फेस को हल्के फेसवॉश से धोने के बाद एक बड़े चम्मच गुलाब जल में ग्लिसरीन की कुछ बूंदें मिक्स करके फेस पर लगाएं। मुंह धोने के बाद आप रुई में ठंडा गुलाब जल लेकर फेस क्लीन कर सकते है। यह फेशियल टोनर की तरह काम करेगा। इसमें मौजूद एस्ट्रिजेंट गुण पोर्स को टाइट करते हुए स्किन को टोन करने में मदद करेगा।
अगली स्लािड में पढ़े और उपायों के बारें में
Latest Lifestyle News