conditioner to a- leather jacket
ज़िप को करें सही
अगर आपकी जींस या फिर बैग की ज़िप फंस गई है। जिसके कारण आप कई उपाय अपनाएं लेकिन सही नही हो रही है, तो कंडीशनर का यूज करें। इसके लिए एक कॉटन बॉल में थोड़ा सा कंडीशनर लगाकर ज़िप में लगाएं। फिर आपकी अटकी हुई ज़िप आसानी से सही हो जाएगी।
दरवाजों से आ रहीं आवाज
अगर आपके घर में लगे दरवाजों से आवाज आ रही है। जिसके कारण आपकी नींद भी खराब हो डाती है तो कंडीशनर का इस्तेमाल करें। इसके लिए थोड़ा सा कंडीशनर लेकर दरवाजों के कब्जों में डालें। इससे आवाज आना बंद हो जाएगी।
मेकअप ब्रश को करें साफ
अपनी स्किन को इंफेक्शन या फिर बैक्टीरिया से बचाने के लिए मेकअप ब्रशेज़ को समय-समय पर साफ करते रहना चाहिए। साथ ही ये मुलायम और स्मूद भी होने चाहिए। इसके लिए कंडीशनर का इस्तेमाल कर सकते है। सबसे पहले ब्रशेज़ गीला करें पिर इसमें थोड़ा सा कंडीशनर लगाएं। इससे आपको हर बार स्मूद और मुलायम सा अहसास होगा।
ये भी पढ़े-
Latest Lifestyle News