A
Hindi News लाइफस्टाइल फैशन और सौंदर्य बॉडी लोशन स्किन को मॉइस्चराइज करने के अलावा आता है और काम, जानिए

बॉडी लोशन स्किन को मॉइस्चराइज करने के अलावा आता है और काम, जानिए

यह गर्मियों में आपके लिए काफी फायदेमंद है। लेकिन आप जानते है कि ये आपकी स्किन को मॉइस्चराइज रखने के साथ-साथ और कई काम करती है। जिसे जानकर प वाह कह उठेगे। जानिए इसके और यूज के बारें में।

body lotion use for remove ring

लोशन से करें स्क्रबिंग
मॉइस्चराइजर को आप स्क्रब के लिए भी इस्तेमाल कर सकता है इससे मसाज करने से आपकी त्वचा से रूखापन दूर हो जाएगा।  अगर आप सेल्युलाइट से छुटकारा पाना चाहती हैं, तो अपने मॉइस्चराइज़र के साथ कॉफी पाउडर को मिक्स करें और इसे चेहरे को छोड़कर अपनी पूरे शरीर पर लगाएं। इसके अलावा इस स्क्रब में शहद और शक्कर मिला देने से एक्सफोलिएट बेहतर ढ़ंग से हो पाता है।

फंसी अगूंठी को निकालने में करे मदद
अक्सर उंगली में अंगूठी फंस जाती है जो मेहनत के बाद भी नही निकलती ऐसे में उंगली और अंगूठी के बीच मॉइस्चराइजर को अच्छे से लगाएं। कुछ मिनट इंतजार करें फिर अंगूठी को खींचते हुए थोड़ा जोर लगाएं इससे आपकी अंगूठी बाहर आ जाएगी। इसके अलावा अगर आपकी शेविंग क्रीम खत्म हो गई तो भी आप शेविंग क्रीम की जगह लोशन का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Latest Lifestyle News