लाइफस्टाइल: गर्मियों में अपने स्किन को टैनिंग और उसे कोमल बनाने के लिए आप बॉडी लोशन का यूज तो करते होगें। इसको लगाने से आपकी स्किन कोमल, मॉइस्चराइज होने के साथ-साथ खिली-खिली भी रहती है।
ये भी पढ़े-
यह गर्मियों में आपके लिए काफी फायदेमंद है। लेकिन आप जानते है कि ये आपकी स्किन को मॉइस्चराइज रखने के साथ-साथ और कई काम करती है। जिसे जानकर प वाह कह उठेगे। जानिए इसके और यूज के बारें में।
घर पर तैयार करें ब्रोंजर
अगर आप घर पर बाहर के लोशन का यूज करने से डरते है तो आप घर पर ही ब्रोजिंग लोशन तैयार कर सकती हैं। इसे बनाना भी बेहद आसान है इसे बनाने के लिए आप अपने मॉइस्चराइज़िंग लोशन के साथ दालचीनी, कोको पाउडर और कोर्नस्टार्च को स्किन टोन जैसा रंग होने तक मिलाएं।
अब तैयार मिक्स को हाथ पर स्वाइप कर के जांच लें कि वो रंग सही है या नहीं। अगर रंग हल्का करना हो चो इसमें कोर्नस्टार्च मिलाएं, वहीं इसे डार्क करने के लिए कोको पाउडर मिलाएं।
छोटे-छोटे बालों के सेट करने के लिए
आपने देखा होगा हेयर स्टाइल बनाने के बाद भी छोटे-छोटे बाल इधर-उधर से निकल जाते है जिससे हमारा हेयर स्टाइल और लुक दोनो ही खराब हो जाते है। अगर बाल ठीक करने के लिए आप हेयर स्प्रे का इस्तेमाल करती है तो ये आपके बालों को नुकसान पहुंचा सकता है, तो ऐसे में आप बॉडी लोशन का इस्तेमाल कर सकती है।
बस मटर के दाने जितना लोशन अपनी हथेली पर लें और इसे बालों पर फिरा कर उन्हें स्मूथ कर लें। इसके बाद आप इन्हें जहां सैट करेंगी, ये वहीं टिके रहेंगे।
अगली स्लाइड में पढ़े और यूज के बारें में
Latest Lifestyle News