A
Hindi News लाइफस्टाइल फैशन और सौंदर्य बेबी पाउडर के ये इस्तेमाल जान हैरान रह जाएगें आप

बेबी पाउडर के ये इस्तेमाल जान हैरान रह जाएगें आप

बेबी पाउडर स्किन को कोमल और सुंदर बनाता है। यह बच्चों के लिए ही नहीं बड़ो की स्किन के लिए भी फायदेमंद है। लेकिन हम आपको ऐसे फायदों के बारें में बता रहे है जिसका जानकर आप हैरान रह जाएगे।

baby powder

अगर नेकलेस या चेन में लग जाएं गांठ
कभी-कभी होता है कि चेन या पिर नेकलस उलझ जाता है। जिसके कारम आपको खासी मेहनत करनी पड़ती है। अगर आपके साथ ऐसा कभी हो तो गांठ वाली जगह में थोड़ा रसा बेबी पाउडर डाल दें। वह आसानी से सुलझ जाएगी।

सोख लेगा चादर की नमी
अगर बेड पर बिछी चादर बैठने पर ठंडी या नमी वाली लग रही हो तो इस पर थोड़ा बेबी पाउडर छिड़कें। यह सारी नमी सोख लेगा। इस तरह यह सारी नमी सोख लेगा और आपको आराम की नींद आएगी।

रेत को हटाएं आसानी से
अगर आप कही पर रेत में घूमने जा रहे है तो साथ में बेबी पाउडर लेते जाए और वहां जाकर खूब मस्ची करें इसके बाद पैरों में चिपकी रेत को बेबी पाउडर लगाकर आसानी से हटा लें।

Latest Lifestyle News