A
Hindi News लाइफस्टाइल फैशन और सौंदर्य बेबी पाउडर के ये इस्तेमाल जान हैरान रह जाएगें आप

बेबी पाउडर के ये इस्तेमाल जान हैरान रह जाएगें आप

बेबी पाउडर स्किन को कोमल और सुंदर बनाता है। यह बच्चों के लिए ही नहीं बड़ो की स्किन के लिए भी फायदेमंद है। लेकिन हम आपको ऐसे फायदों के बारें में बता रहे है जिसका जानकर आप हैरान रह जाएगे।

baby powder

अगर पैरों में आ रही हो पसीना
लोगों के पैरों से पसीना आना आम समस्या है, लेकिन यह समस्या कभी-कभी हमें शर्मिदा भी कर देती है, क्योंकि पसीना आने के कारण आपके पैरो से बदबू भी आने लगती है। इससे निजात पाने के लिए जूते में थोड़ा बेबी पाउडर डालें। इसके बाद यह समस्या छूमंतर हो जाएगी।

अगर लग जाए कपड़ो में तेल
अगर आपकी किसी ड्रेस में तेल लग जाए तो घबराने की जरुरत नही है ये आसानी से निकल सकता है। इसके लिए दाग पर बेबी पाउडर छिड़क कर कुछ देर के लिए छोड़ दें। इसके बाद कपड़े को धोएं या ड्राई क्लीन करने को दें। इससे दाग गायब हो जाएगा।

यूं बचाएं किताबों को सीलन से
अगर घर में सीलन है और यह किताबों में भी आ गई है तो इनके पन्नों के बीच बेबी पाउडर डाल देंय इसे एक पेपर बैग में बंद करके 7 दिन तक रख दें।यह सारी नमी सोख लेगा और किताबों को खराब होने से बचाएगा।

अगली  स्लाइड में पढ़े और फायदों के बारें में

Latest Lifestyle News