A
Hindi News लाइफस्टाइल फैशन और सौंदर्य अनार ही नहीं इसकी पत्तियों में छिपा है सुंदरता का राज़

अनार ही नहीं इसकी पत्तियों में छिपा है सुंदरता का राज़

एक नई रिसर्च में ये बात सामने आई कि केवल अनार ही नई बल्कि उसकी पत्त्यिां से भी हमें कई तरह के फायदे मिलते हैं। अनार की पत्त्यिों का पेस्ट लगाने से त्वचा हेल्दी रहने के साथ ही तमाम तरह के रोग भी दूर होते हैं।

pomegranate leaves

कोशिकाओं को करें मजबूत
अनार त्वचा की कोशिकाओं को जवान रखने में मददगार है। अनार का तेल त्वचा को पौष्टिकता प्रदान करके चेहरे पर चमक लाता है। अगर आप चाहे तो अनार के पत्तों को चबा भी सकते हैं। इससे पत्ते अंदर से कोशिकाओं को दुरुस्त करने का काम करते हैं।

स्क्रबर
आनर का रस प्राकृतिक स्क्रबर है। इसका रस वाइट और ब्लैक हेड्स हटाने में भी मदद करते हैं। आनर के रस के साथ उसके बीजों को भी अपने चहरे पर रगड़े। फिर ठंडे पानी से धो लें।

टोनर
एक्स्फोलीएट के बाद आपको जरुरत है कि आप के त्वचा के पोरेस यानी रोम छिद्र बंद हों। अनार का रस एक अच्छा टोनर है, जो रोम छिद्र को बंद कर आपकी त्वचा को खूबसूरत बनाती है।

Latest Lifestyle News