रक्षाबंधन में दिखना है स्टाइलिश, तो ट्राई करें टिप्स
भाई बहन के रिश्ते पर आधारित खुशियों के त्योहार राखी के दिन आप चटक रंग वाले परिधान पहनें या आप चाहे तो अपनी शादी की ड्रेस भी पहन सकती है। मेकअप आर्टिस्ट आशमीन मुंजाल और फैशन डिजाइनर अनुराधा रमन ने ग्लैमरस व स्टाइलिश लुक पाने के ये टिप्स दिएं...
makeup tips
एक्सेसरी के तौर पर पार्टी क्लच लेना नहीं भूलें।
दुपट्टे के सिपंल बॉर्डर वाले सिंपल सूट के ऊपर लिया जा सकता है, साथ में क्लासिक रिस्ट वॉच और क्लच लें। दुपट्टे को पलाजो पैंट्स के साथ भी कैरी कर सकती हैं।
लंहगे को आप प्लेन रॉ सिल्क ब्लाउड या अलग रंग की चोली के साथ पहन सकती हैं। लंहगे के ऊपर कम कढ़ाई वाला दुपट्टा ओढ़े। कम गहने पहनें और कंप्लीट लुक के लिए पार्टी क्लच कैरी करें।
ऊपर और अंदर की तरफ की लैशलाइन पर ब्लू काजल लगाएं और आईशैडो बिल्कुल नहीं लगाएं, लेकिन आप स्मज प्रूफ काजल लगा सकती हैं जो उमस के मौसम में नहीं फैले।
नैचुरल लुक के लिए गालों पर पीच रंग का ब्लश लगाएं और गुलाबी रंग का ब्लश लगाने से बचें।
अच्छे रंग की लिपस्टिक लगाना नहीं भूलें, आप चाहें तो न्यूड शेड की लिपस्टिक लगा सकती हैं। होंठ अगर रूखे या फट गए हैं तो पहले बाम लगा लें। ज्यादा देर तक रंग लिपस्टिक को होठों पर बरकरार रखने के लिए लिप ग्लॉस लगाएं। मेट ऑरेंज य हल्के गुलाबी रंग की लिपस्टिक लगाएं।