A
Hindi News लाइफस्टाइल फैशन और सौंदर्य उलझे बालों को 20 मिनट में करें स्ट्रेट, घर पर बनाए 5 मिनट में ये हेयर मास्क

उलझे बालों को 20 मिनट में करें स्ट्रेट, घर पर बनाए 5 मिनट में ये हेयर मास्क

आजकल की भागदौड़ वाली लाइफस्टाइल में बालों का झड़ना, ड्राई हेयर, उलझे बाल, डैंड्रफ, दोमुंहे बालों की प्रॉब्लम आम बात हो गई है। लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह है कि इसे ठीक करने के लिए आप क्या कर सकते हैं ?

<p>बेसन और एलोवेरा</p>- India TV Hindi बेसन और एलोवेरा

आजकल की भागदौड़ वाली लाइफस्टाइल में बालों का झड़ना, ड्राई हेयर, उलझे बाल, डैंड्रफ, दोमुंहे बालों की प्रॉब्लम आम बात हो गई है। लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह है कि इसे ठीक करने के लिए आप क्या कर सकते हैं ?  बिना पार्लर या कोई स्पेशल ट्रीटमेंट किए बिना आप घर बैठे बहुत कुछ कर सकते हैं। लेकिन इसके लिए आपको इन टिप्स को फॉलो करने पड़ेंगे।

'एलोवेर का हेयर ऑयल' 
एलोवेरा का हेयर ऑयल आप आसानी से घर पर ही बना सकते हैं। सबसे पहले दो एलोवेरा के पत्ते ले और उसका जेल अच्छे से निकाल लें और फिर उस जेल में एक कटोरी नारियल का तेल मिला लें। इस ऑयल को आप सप्ताह में दो दिन अपने बालों पर यूज़ कर सकते हैं। इस तेल को अपने बालों पर अच्छे से लगाने के बाद 2-3 घंटे बाद शेम्पू कर ले। आप खुद 15 दिन के अंदर फर्क देखने लगेंगे।

बेसन से बालों को मिलने वाले फायदे

बालों की ग्रोथ, बाल का झड़ना, उलझे बालों की समस्या सहित कई प्रॉब्लम से छुटकारा

बालों का रूखापन करता है दूर 

नेचुरल कंडिशनर है बेसन 

डेंड्रफ को करता है खत्म

चमकदार और लंबे बाल 

दोमूहे बालों की समस्या होती है दूर
 

बेसन और दही
बेसन को दही के साथ मिलकार बालों पर लगाने से आप बालों में गजब का लाभ पा सकते हैं। साथ ही बेसन स्कैल्प को फ्रेश करता है और यह बालों की ग्रोथ के लिए भी अच्छा है। दही में एंटीऑक्सिडेंट और फायदेमंद बैक्टिरिया होते हैं जो स्कॅल्प से धूल को हटा कर बालों को हेल्दी रखते हैं।

कैसे करें इस्तेमाल
दो चम्मच बेसन लें और थोड़ी दही के साथ मिला लें। 

अब इसमें जरा सी हल्दी ड़ालें और इसका पेस्ट बना लें। 

इस पेस्ट को अपने बालों पर करीब 30 मिनट तक रखें। 

इसके बाद इसे हल्के गर्म पानी से धो दें।  

Latest Lifestyle News