skin
करें आपकी स्किन का प्रदूषण से बचाव: चारकोल में ऐसी खासियत है कि यह आपको प्रदूषण से भी बचा सकता है। एक्टिवेटेड चारकोल स्किन से ट्राक्सिन को खींच लेता है। टॉक्सिन के लिए एक मैगनेट की तरह काम करता है। इसके लिए रोजाना रात को सोने से पहले चारकोल बेस्ड फेशवॉश लगाएं और सुबह निखरा-निखरा चेहरा पाएं।
स्किन को रखें हेल्दी: यह एक मैगनेट की तरह काम करता है। इसे चेहरे में लगाने से ये डॉक्सिन को खींच लेता है। जिसके कारण चेहरे में मौजूद गंदगी और ऑयल पोर्स खुल जाते है।
पोर्स कम करें: कई बार चेहरे के पोर्स बहुत अधिक खुल जाते हैं जो दिखने में अच्छे नहीं लगते। ऐसे में आपके चेहरे के पोर्स को फिर से ब्लॉक करने में एक्टिवेटेड चारकोल आपकी मदद करेगा। यह खुले पोर्स की अंदर से सफाई कर उन्हें कम कर देता है।
Latest Lifestyle News