pomegranate toner
टोनर
एक्स्फोलीएट के बाद आपको जरुरत है कि आप के त्वचा के पोरेस यानी रोम छिद्र बंद हो। अनार का रस एक अच्छा टोनर है, जो रोम छिद्र को बंद कर आपकी स्किन को खूबसूरत बनाती है।
सनस्क्रीन
गर्मियों में आप सनस्क्रीन का इस्तेमाल तो खूब करती हैं, अनार आपको सूरज की रोशनी से होने वाले घातक प्रभाव से बचाता है। इसलिए अगली बार जब भी आप सनस्क्रीन खरीदें तो उसके इन्ग्रीडीअन्ट में अनार जरूर देख लें।
रिमूव टैन
किसी भी तरह के दाग और धब्बे आपके चेहरे की खूबसूरती को ख़राब कर देती है। इसलिए इन दाग धब्बों को हटाने के लिए अनार के रस का इस्तेमाल करें और नियमित इस्तेमाल से चेहरे का रंग भी निखारेगा।
Latest Lifestyle News