इन 5 घरेलू उपायों से पाएं खूबसूरत और शाइनिंग बाल, जानिए
अगर आपके बाल भी इन समस्याओं से ग्रसित है, तो हम अपनी खबर में ऐसे घरेलू उपायों के बारें में बता रहे है। जिससे आप आसानी से इन समस्याओं से निजात पा सकते है। जानिए इन उपायों के बारें में।
hair
बालों को रंगने से, हाईलाइट करने के लिए ब्लीच या स्पार्कल लगाने से और बालों को स्ट्रेट या घुंघराले स्टाइल देने से बाल कमजोर और दो मुंहे हो जाते हैं। ऐसे में बालों पर सीमित मात्रा में ही स्टाइल करें और स्टाइल करने के कम से कम 48 घंटों तक बाल धुलने से बचें क्योंकि इस अवधि में बाल टूटने और दो मुंहे होने की ज्यादा संभावना होती है।
दो मुंहे बालों से बचने का सबसे अच्छा उपाय बालों को नियमित रूप से कटाना है। इसलिए अपने बालों को नियमित रूप से कटाते रहें। ज्यादा गर्म पानी से भी बालों को नहीं धुलें क्योंकि इससे भी बालों के टूटने की संभावना बढ़ जाती है।