pimple
हटाए टैन
अगर आपके चेहरे में टैन है तो उन्हें हटाने के लिए रात भर मलाई में केसर के कुछ धागे भिगोकर रख दें। दूसरे दिन सुबह उंगलियों से इसको ब्लेंड कर लें और टैन वाले जगह पर लगायें। इससे टैन धीरे-धीरे मिटने लगता है साथ ही स्किन में ग्लो आ जाएगा।
दाग-धब्बों से दिलाएं निजात
दाग-धब्बों के लिए चुटकीभर केसर को एक चम्मच पानी में 10 मिनट भिगोकर रखें। अब इस केसर में 1 चम्मच हल्दी मिलाकर पेस्ट बनाएं। पेस्ट बनाने के लिए उसी पानी का इस्तेमाल करें जिसमें आपने इसे भिगोकर रखा था। इसके बाद इसे सुख जाने दें। इसके बाद साफ पानी से धो लें।
ऐसे पहचानें शुद्ध केसर को
आजकर हर चीज नकली आती है जिसके कारण आपके लिए शुद्ध और असली केसर की पहचान करना बहुत मुश्किल होता है क्योंकि दुकानदार लो क्वालिटी केसर में रंग मिलाकर बेचते हैं। शुद्ध केसर का रंग गाढ़ा लाल और टिप नारंगी रंग का होता है। इसके अलावा आप केसर को पानी में भिगोकर रखें। असली केसर को रंग और महक छोड़ने में कम-से-कम पंद्रह मिनट समय लगता है जबकि नकली केसर तुरन्त रंग छोड़ने लगता है लेकिन महक नहीं निकलता है।
Latest Lifestyle News