A
Hindi News लाइफस्टाइल फैशन और सौंदर्य चुटकीभर केसर में छिपा है खूबसूरती का राज़

चुटकीभर केसर में छिपा है खूबसूरती का राज़

केसर में अधिक मात्रा में एंटीबैक्टिरीयल के गुण पाए जाते है। साथ ही यह स्किन टोन को हल्का करता है। थोड़े से केसर की कीमत इतनी है कि इसे सौन्दर्य के लिए इस्तेमाल करना आपकी जेब में भारी पडेगा। जिससे इसका इस्तेमाल फेसपैक में बहुत कम किया जाता है, लेकिन ब

dry skin

ड्राई स्किन
घर आपकी स्किन ड्राई है तो इसके लिए केसर का यूज करें। शहद का हाइड्रेटिंग गुण और केसर का हीलिंग गुण स्किन के ब्लड-सरकुलेशन को बेहतर बनाकर आपकी त्वचा में रौनक आ जाएगी। इसके लिए केसर और शहद का पैक बनाएं। एक कटोरी में एक चम्मच शहद लें और उसमें केसर के कुछ धागे डालकर अच्छी तरह से मिलाकर फेस पैक बना लें। (अनार ही नहीं इसकी पत्तियों में छिपा है सुंदरता का राज़)

मुंहासों से निजात पाने के लिए
अगर आपके चेहरे में बार-बार मुंहासे आते हैं जिसके लिए आप न जाने क्या-क्या यूज करते है कि आपके मुंहासे चले जाए, लेकिन कुछ समय बाद फिर निकल आते है। इसके निजात पाने के लिए केसर का यूज करें। इसके लिए तुलसी की कुछ पत्ती और केसर के धागें डाल कर पीस ले और इस पेस्ट को अपने चेहरे के मुंहासों में लगाए। इसके बाद जब यह सुख जाए तो इसे साफ पानी से धों लें। केसर में एन्टीबैक्टिरीयल गुण होते है जो इन्फेक्शन को कम करके मुंहासों का आना कम कर देता है।

ग्लोइंग स्किन
अगर आप अपने चेहरे में ग्लो लाना चाहते है तो इसके लिए दूध में केसर के कुछ धागे डालकर आधे घंटे के लिए भिगोदे। इसके बाद जब इसका रंग बदल जाए, तो इसमें एक चम्मच चंदन पाउडर डालकर अच्छी तरह मिलाकर पैक बना लें। इसके बाद इसे अपने चेहरे और गर्दन में लगाएं और 20 मिनट के बाद इसे साफ पानी से धों लें। नियमित रूप से इस पैक का इस्तेमाल करने पर जल्द ही फर्क दिखेगा।

अगली स्लाइड में पढ़ें और फायदों के बारें में

Latest Lifestyle News