A
Hindi News लाइफस्टाइल फैशन और सौंदर्य चेहरे में चाहिए निखार, तो बादाम का करें कुछ यूं इस्तेमाल

चेहरे में चाहिए निखार, तो बादाम का करें कुछ यूं इस्तेमाल

बादाम हमारी सेहत के लिए काफी फायदेमंद होता है, लेकिन आप जानते है कि यह हमारी स्किन के लिए फायदेमंद है। इसके बने फेसपैक का यूज करने से आपके चेहरे में निखार आता है साथ ही स्किन संबंधी कई समस्याओं से निजात मि जाता है। जानिए बादाम से बने फेस पैक...

oatmeal and milk

बादाम और ओट्स फेस पैक
यह फेस पैक बनाने के लिए एक चम्‍मच पिसा ओट्स और इक चम्‍मच बादाम पाउडर लें औऱ इसमें कच्चा दूध डालकर अच्छी तरह मिक्स कर लें। अब इसे चेहरें में लगा औऱ 15 मिनट बाड ठंडे पानी से इसे धो लें। इससे जल्द ही चेहरे में निखार आएगा। ये फेस पैक उनके लिए हैं जिनकी स्किन टाइप बहुत ही रूखी है।

बादाम और शहद का फेस पैक
रात में कुछ बादाम को पानी में भिगो दें। फिर उसे छील कर पीस लें इसके बाद इसमें शहद डालें और अच्छी तरह मिक्स कर पेस्ट बना लें। अब इसें चेहरें में लगा लें। 15 मिनट लगा रहने के बाद इसे पानी से धो लें। इससे चेहरे के दाग धब्‍बे साफ होगे साथ ही चेहरे पर निखार आएगा।

ये भी पढ़े-

 

Latest Lifestyle News