A
Hindi News लाइफस्टाइल फैशन और सौंदर्य ओलांद संग मुलाकात पर ‘मेहराब’ में गजब की आकर्षक दिख रही थीं ऐश्वर्या, जानिए डिजाइनर साड़ी का राज

ओलांद संग मुलाकात पर ‘मेहराब’ में गजब की आकर्षक दिख रही थीं ऐश्वर्या, जानिए डिजाइनर साड़ी का राज

ऐश्वर्या की इस साड़ी को फैशन डिजायनर स्वाती और सुनैना ने डिजाइन की थी। जो कि बनारस में बनाई गई थी। इस साड़ी पर मलबरी धागों से बुनी हुई है। साथ ही इसमें जडो धागें इस्तेमाल किए गए है वो सोने के पानी चढ़े शुद्ध चांदी के धागे से बने हुए थे।

aishwarya rai wear swati and sunaina sari- India TV Hindi aishwarya rai wear swati and sunaina sari

फैशन डेस्क: रिपब्लिक डे पर बॉलीवुड अभिनेत्री और पूर्व मिस वर्ल्ड ऐश्वर्या राय बच्चन को फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद के साथ दोपहर भोज के लिए आमंत्रित किया गया। जिसमें ऐश बनारसी सिल्क लाल रंग की साड़ी पहनी। ऐश को इस साड़ी में देख सभी की नजरें उन्ही पर टिक गई थी।

ये भी पढ़े- लाल बनारसी साड़ी में ऐश्वर्या का कूल अंदाज, ओलांद के साथ की खास मुलाकात

ऐश्वर्या की इस साड़ी को फैशन डिजायनर स्वाती और सुनैना ने डिजाइन की थी। जो कि बनारस में बनाई गई थी। इस साड़ी पर मलबरी धागों से बुनी हुई है। साथ ही इसमें जडो धागें इस्तेमाल किए गए है वो सोने के पानी चढ़े शुद्ध चांदी के धागे से बने हुए थे। इस साड़ी को 'मेहराब' नाम दिया गया।

आपको यह बात बता दे कि इस साड़ी की कुछ खास बात है वो है कि ऐश की ये साड़ी इको-फ्रेंडली और नेचुरल फाइबर का इस्तेमाल किया गया है। इसे 'कढुवा' तकनीक से बनाया गया है।

फैशन डिजानर स्वाती और सुनैना ने बताया कि अभी तक इस साड़ी का डिजाइन की केवल दस पीस बनी है। और लाल रंग की मात्र यही साड़ी है। जो कि पूरी तरह से शुद्ध जरी से बनी हुई है। जिसकी कीमत लाखों में है।

इस बनारसी सिल्क साड़ी को स्वाती और सुनैना विंटर फेस्टिवल 2015 में इस साड़ी को एक मॉडल ने पहनकर कैटवॉक किया था। स्वाती अग्रवाल और सुनैना जलान वास्तव में देवरानी और जेठानी है। इन दोनों ने मिलकर इस काम को किया। यह शुरुआत 2007 को कलकत्ता से की थी। 

अगली स्लाइड में पढ़े और 

Latest Lifestyle News