Hindi Newsलाइफस्टाइलफैशन और सौंदर्यमांग में सिंदूर और हाथ में लाल रंग का चूड़ा पहनकर पति के साथ तुर्की से वापस लौटी नुसरत जहान, देखें तस्वीरें
मांग में सिंदूर और हाथ में लाल रंग का चूड़ा पहनकर पति के साथ तुर्की से वापस लौटी नुसरत जहान, देखें तस्वीरें
बाग्ला एक्ट्रेस और सांसद बनी नुसरत जहान ने हाल में ही कोलकाता के बिजनेसमैन निखिल जैन के साथ तुर्की में सात फेरे लिए। जिसकी तस्वीरें सोसल मीडिया में काफी वायरल हो रही थी। अब वह इंडिया वापस आ गई है। उनकी एयरपोर्ट पर नई नवेली दुल्हन के अवतार में नजर आईं।
नई दिल्ली: बाग्ला एक्ट्रेस और सांसद बनी नुसरत जहान ने हाल में ही कोलकाता के बिजनेसमैन निखिल जैन के साथ तुर्की में सात फेरे लिए। जिसकी तस्वीरें सोसल मीडिया में काफी वायरल हो रही थी। अब वह इंडिया वापस आ गई है। उनकी एयरपोर्ट पर नई नवेली दुल्हन के अवतार में नजर आईं।
एयरपोर्ट पर नुसरत और उनके पति का जोरदार स्वागत हुआ। दोनों मालाएं पहने हुए नजर आएं।
Nusrat jahan
नुसरत के लुक की बात करें तो उन्होंने लाइट पिंक कलर की साड़ी पहनी हुई थी। जिसके साथ लाइट मेकअप और न्यूड लिपस्टिक के साथ हैवी ज्वैलरी पहने हुए थी।
Nusrat jahan
इस लुक के साथ नुसरत मांग में सिंदूर और हाथ में लाल चूड़ा पहने हुई हैं। इस सिंपल लुक में नुसरत काफी खूबसूरत नजर आ रही थीं।
Nusrat jahan
वहीं उनके पति निखिल के लुक की बात करें तो वह व्हाइट कलर का कुर्ता पायजामा पहने हुए नजर आएं।
Nusrat jahan
आपको बता दें कि नुसरत ने निखिल से 2 रीति रिवाजों के साथ शादी की। उन्होंने हिंदू धर्म के साथ-साथ क्रिश्चियन विधि से शादी की। जिसकी तस्वीरें खूब वायरल हुई थी।
दोनों ने 19 जून को र्की की राजधानी इस्तांबुल में हुई। नुसरत की वेडिंग सेरेमनी प्राइवेट रही जिसमें चंद मेहमान ही शामिल हुए थे।
नुसरत ने अपनी शादी में रेड कलर का सब्यसाची द्वारा डिजाइन किया हुआ लहंगा पहना था। जिसमें वह काफी खूबसूरत नजर आ रही थी।