नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस में साफा बांधने की परंपरा को आज भी निभाया। उन्होंने लाल किले के प्रचीर में केसरिया रंग के साफा पहन कर संबोधित किया। मोदी ने प्रधानमंत्री के तौर पर 2014 में अपने पहले संबोधन के दौरान नांरगी और हरे रंग का जोधपुरी साफा बांधा था।
72वां स्वतंत्रता दिवस के मौके पर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सफेद कुर्ता पायजामा और लाल बंधेज किनारी वाला भगवा साफा पहने हुए लाल किले पर पहुंचे।
कोट पैंट और कुर्ता पायजामा के साथ कभी गुलाबी तो कभी नारंगी रंग की पगड़ी में पीएम मोदी का लुक बेहद आकर्षक लगता है।
Pm Narendra modi
देश की कमान संभालने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने 2014 में 15 अगस्त को पहली बार साफा पहनकर देश को लालकिले से संबोधित किया था। गुजरात, राजस्थान, हरियाणा, उत्तर प्रदेश समेत देश के अलग-अलग हिस्सों में साफा को शान का प्रतीक माना गया है। (Happy Independence Day 2018 WhatsApp Messages, Facebook Status:अपने दोस्तों को ऐसे दें स्वतंत्रता दिवस की बधाईयां )
Image Source : India TVPm Narendra modi
15 अगस्त के अपने पूर्व के चार भाषण के दौरान पीएम मोदी ने अलग-अलग रंग की पगड़ी पहनी थी, जिसने मीडिया और सोशल मीडिया में काफी सुर्खियां बटोरी थी।
जानें आखिर देश के प्रधानमंत्री से अभी तक कैसे साफा पहन चुके है पीएम मोदी - प्रधानमंत्री बनने से 2017 तक पीएम मोदी के शानदार साफे, जानिए इस बार क्यों है इनका साफा खास
Latest Lifestyle News