tips for shaving
गीला तौलिया
जब आप शेविंग करने जा रहे हो उससे पहले आप गर्म पानी से नहा लें। इससे आपके बाल मुलायम और अलग-अलग हो जाएंगे। जिससे आप आसानी से शेविंग कर सकते है। इसके अलावा अगर आपके पास ज्यादा समय न हो, तो गर्म पानी में तौलिया को गीला कर चेहरे में 10 मिनट के लिए रख लें। इसके बाद शेविंग करें।
ड्राई स्किन में न करें शेविंग
यह बात जरुर याद रखनी चाहिए कि ट्राई स्किन में कभी भी शेविंग न करें। इससे वह और ड्राई हो जाती है। जिससे चेहरे का ग्लो चला जाता है। इसलिए रात को सोने से पहले बादाम या सरसों का तेल लगाकर सोए। जिससे आपकी स्किन सॉफ्ट रहेंगी।
Latest Lifestyle News