नई दिल्ली: आजकल के फैशन की बात करें तो रोज कोई न कोई नया फैशन आ जाता है। इसी फैशन के दौर में बालों का अलग ही एक फैशन है कोई लडकी कर्ली हेयर चाहती तो कई स्ट्रेट हेयर चाहती है। जिसके लिए वह सैलून जाकर अपनी जेब ढीली करती है।
अगर आप अपने अपने बाल स्टेट कराने की सोच रही है। इसके लिए आप किसी ब्युटी सैलून में जाती है। वो आपके बाल स्ट्रेट तो कर देती है। वह खुबसूरत भी लगते है, लेकिन यही बार-बार कराने से आपके बाल रुखे, बेजान, और गिरने लगते है। जिससे आपको भी नही समझ आता है कि ऐसा क्यों हो रहा है।
हम अपनी खबर में ऐसे घरेलु उपायों के बारें में बता रहे है। जो आपकी किचन में आसानी से मिल जाएगा। इनका इस्तेमाल कर आप अपने हेयर स्ट्रैट तो कर ही सकते है साथ ही इससे आपके बाल खूबसूरत और प्राकृतिक चमकदार हो जाएगे।
स्ट्रेट बालों के लिए सैलून की तुलना में घरेलू उपचार काफी बेहतर होता है लेकिन इसमें इसमें आपको तुरंत परिणाम नही मिलेगा। बल्कि आपको एक महीने लग सकते है घरेलु उपाय से स्ट्रेट बाल करना। इन घरेलु उपायों को अजमाकर आप अपने घुघरालें बालों को स्ट्रेट कर सकते है। जानिए इन घरेलु उपायों के बारें में।
सामग्री
- एक कप नारियल दूध
- 4 चम्मच नींबू का रस
- 2 टीस्पून कॉर्नस्टार्च
- 2 टीस्पून ऑलिव ऑयल
ऐसे बनाएं
सबसे पहले नींबू और कॉर्नस्टार्च लेकर अच्छी तरह से मिक्स करें। मिक्स करने के बाद एक पैन में नारियल तेल डालकर धीमी आंच में गर्म करें। इसके बाद इसमें ऑलिव ऑल और फिर नींबू-कार्नस्टॉर्च डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर लें और इसे गर्म होने दें।
बीच-बीच में मिलाते रहें। जब ये बिल्कुल गाढ़ा हो जाएं तो गैस बंद कर दें और इस पेस्ट को एक कंटेनर में भर लें।
ऐसे करें इस्तेमाल
इस पेस्ट को अपने बालों में अच्छी तरह से लगाएं। इसके बाद बालों को हेयर कैप से छकें। इसके बाद तौलिया को गर्म पानी से भिगोंकर निचोड़ लें और इसे बालों में लपेट लें। कम से कम 1-2 घंटे लपेटे रहने के बाद निकाले। फिर कंड़ीशनर और शैंपू से बालों को अच्छी तरह से धो लें। आपको आपके स्ट्रेट मिलेगे।
Latest Lifestyle News