महिलाओं क्यूं नहीं करती ख़र्च डेटिंग पर!
अगर आप पहली बार डेटिंग पर जा रहे हैं तो इस बात का खास ध्यान रखें की महिलाओं को उनसे खर्चा करवाने वाले पुरुष नापसंद है। हाल ही में आई वाशिंगटन की एक रिसर्च के
अगर आप पहली बार डेटिंग पर जा रहे हैं तो इस बात का खास ध्यान रखें की महिलाओं को उनसे खर्चा करवाने वाले पुरुष नापसंद है।
हाल ही में आई वाशिंगटन की एक रिसर्च के मुताबिक, 50 फीसदी महिलाओं को ये बात पसंद नहीं आती कि डेट के दौरान पुरुष उनसे खर्चा कराएं।
कैलिफोर्निया स्टेट यूनिवर्सिटी के जेनेट लीवर, वेलेस्ले कॉलेज के रोसन्ना हेटर्स और डेविड फ्रेडरिक द्वारा किए गए संयुक्त शोध की रिपोर्ट के अनुसार आमतौर पर ऐसा माना जाता है कि डेटिंग पर पुरुषों को खर्च करना चाहिए लेकिन बात अगर समानता की करें तो इसमें कोई फर्क नहीं पड़ता डेट पर कौन खर्च करता है।
रिपोर्ट के अनुसार आज के दौर में ये देखा जाता है कि शादी के बाद अगर कमाऊ दंपति घर का खर्च आपस में मिलजुल उठाते हैं तो शादी के पहले डेटिंग पर कौन खर्च करता है यह मायने नहीं रखता।
रिसर्च के अनुसार 84 प्रतिशत पुरुषों और 58 प्रतिशत महिलाओं ने बताया कि डेटिंग पर ज्यादातर पुरुष ही खर्च करते हैं।
57 प्रतिशत महिलाओं ने इस बात को स्वीकारा कि वे बिल चुकाने की पेशकश करती हैं। इनमे से 39 प्रतिशत महिलाओं ने यह बताया कि उनकी इच्छा रहती है कि उनकी पेशकश को ठुकरा दी जाए और 44 प्रतिशत महिलाओं को इस बात की चिंता रहती है कि पेमेंट उन्हें न करना पड़े।
शोध में ये भी पाया गया कि 64 प्रतिशत पुरुषों का मानना है कि डेटिंग पर होने वाले खर्च को महिलाओं को भी शेयर करना चाहिए जबकि 44 प्रतिशत पुरुषों ने बताया कि अगर महिला बिल्कुल ही खर्च नहीं करती तो वे उसके साथ डेटिंग बंद कर देंगे जबकि पुरुषों की एक बड़ी संख्या यानी 76 फीसदी ने बताया महिला से पैसे लेने पर उनमें अपराध भावना आती है।