A
Hindi News लाइफस्टाइल डेटिंग Valentine's Days Special: गुलाब के साथ करिए प्यार के मौसम की शुरुआत

Valentine's Days Special: गुलाब के साथ करिए प्यार के मौसम की शुरुआत

वैलेंटाइन डे की शुरुआत रोज डे से शुरु होती है जो 7 दिन तक की तरह के डे होते है। अगर आप किसी को अपनी भावनाओं या फिर अपने प्यार का इजहार करना चाहते है तो इससे अच्छा और कोई मौका हो ही नहीं सकता है।

rose dayrose day

पीला गुलाब
अगर आप अपने मन में किसी के प्रति दोस्ती की भावना रखते है तो यह गुलाब आपके लिए बेस्ट है। जैसे ही आप उसे यह गुलाब देगे वो हमेशा आपका अच्छा दोस्त बनेगा। चाहे वो वो दोस्त लड़का हो या फिर लड़की। वो इस गुलाब के जरिए आपकी दोस्ती जरुर समझेगे।

गुलाबी गुलाब
अगर आप किसी को चाहते है लेकिन अभी तक उससे दिल की बात नहीं कह पाए है तो यह मौका आपके पास है। इसे आप बिल्कुल भी न छोड़े। आज का दिन अपने दिल की बात कहने का सबसे अच्छा दिन है। आज के दिन गुलाबी रंग का गुलाब लेकर अपने लवर के पास जाए और उसे प्रपोज कर दीजिए। यकीनन वो आपकी बात को सुनेगी। गुलाबी रंग के गुलाब को प्रपोज करने में यूज किया जाता है।

अगली स्लाइड में पढ़े और

Latest Lifestyle News