ऑनलाइन डेटिंग प्रोफाइल बनाते वक्त इन बातों को रखें ध्यान में
इंटरनेट ने हमारी जिंदगी बहुत हद तक आसान कर दी है। खरीदारी से लेकर दोस्तों के साथ समय बिताने तक सोशल नेटवर्किग वेबसाइट्स ने हमारी काफी मदद की है। लेकिन इन सबके साथ ही इन
इंटरनेट ने हमारी जिंदगी बहुत हद तक आसान कर दी है। खरीदारी से लेकर दोस्तों के साथ समय बिताने तक सोशल नेटवर्किग वेबसाइट्स ने हमारी काफी मदद की है। लेकिन इन सबके साथ ही इन दिनों ऑनलाइन डेटिंग का भी चलन बढ़ा है। एक अच्छे जीवनसाथी की तलाश हम सभी को होती है और यकीनन इंटरनेट ने हमारी खोज को आसान कर दिया है। एक रिसर्च के मुताबिक, दुनिया भर में बीते वर्षों में ऑनलाइन डेटिंग का चलन 25 फीसदी से भी अधिक बढ़ा है। यहां तक कि शहरों में होने वाली शादियों में हर 10 में से एक शादी में दुल्हा-दुल्हन की पहली मुलाकात इंटरनेट के जरिए ही होती दि्खी है लेकिन यह सब इतना भी आसान नहीं है.
बहुत संभव है कि आपने ऑनलाइन डेटिंग के लिए अपनी जो प्रोफाइल बनायी है उसमें कोई दिलचस्पी ही नहीं ले रहा हो और अगर वाकई ऐसा है तो आपकी समस्याओं का समाधान यहां है। हम बता रहे हैं कुछ ऐसे टिप्स, जिन्हें अपनाकर आप प्रोफाइल को आकर्षक बना सकते हैं-
इन बातों का जरूर रखें ध्यान-
प्रोफाइल में अपनी फोटो जरूर लगाएं और यह भी ध्यान रखें कि तस्वीर ज्यादा पुरानी न हो। बेहतर होगा कि ग्रुप फोटो न हो।
दिन की रोशनी के मुकाबले रात या शाम को खींची गयी तस्वीर को प्रोफाइल पिक बनाएं.
लड़कियां ऐसी तस्वीरें लगाएं जिसमें वह कैमरे की तरफ देख रही हों।
लड़कों के लिए बेहतर होगा कि वह कोई खेल खेलते हुए, म्यूजिकल इंस्टूमेंट बजाते हुए या किसी जगह पर खिंचवाई गयी तस्वीर का इस्तेमाल करें।
अपने प्रोफाइल को ज्यादा लंबा न रखे। जहां तक संभव हो छोटा रखें।
प्रोफाइल में अपने सोशल इंटरेस्ट, सिनेमा की पसंद, म्यूजिक की पसंद आदि का जिक्र जरूर करें।
अंग्रेज़ी की क्लासिक या लीक से हट कर फिल्मों का नाम लेना भी आपके लिए फायदेमंद हो सकता है।
कभी भी प्रोफाइल में अपने पिछले रिश्तों या तलाक के बारे में ज्यादा ब्योरा न दें।
बहुत से लोग प्रोफाइल को शॉपिंग लिस्ट की तरह इस्तेमाल करते हैं,जैसे- सुंदर, सुशील, लंबी, गोरी लड़की चाहिए या लंबा, लॉयल, रोमांटिक, इंटेलिजेंट लड़का चाहिए। इस तरह की लाइंस से बचें।
लड़के अगर जिम करते हैं या योग करते हैं या कोई खेल खेलते हैं तो उसका जिक्र भी जरूर करें।
लड़कियां भी अपने प्रोफाइल में खेलकूद का जिक्र करें।
अगर आपको जानवरों से प्यार है और पालने का शौक है तो इसका जिक्र जरूर करें।
अपने परिवार के बार में जरूर लिखें. पिता के साथ ही मां के बारे में भी लिखें।
अगर आप एडवेंचर के शौकीन हैं तो इसका ज़िक्र जरूर करें।
अगर आप घूमने के शौकीन हैं तो इसका भी जिक्र निश्चित करें.
प्रोफाइल में हंसी मज़ाक भी कर सकते हैं।
मुस्कुराती तस्वीरों का प्रयोग करें।
बच्चों के बारे में अपनी राय का जिक्र जरूर करें।
लड़कियां अपने डांसिंग स्किल्स (अगर हैं) के बारे में लिखें।
अगर गैजेट्स के शौकीन हैं तो जिक्र करें।
जीवन के प्रति पॉजिटिव सोच और इस ओर अपने विचार को कम से कम शब्दों में लिखें।
कभी यह जाहिर न होने दें कि आपका तलाक या एक्स से रिश्ता सेक्सुअल कारणों से टूटा।
आप जो नहीं हैं वह कभी न लिखें।
प्रकृति के प्रति प्रेम का जिक्र भी आपके चांस बढ़ाता है।