A
Hindi News लाइफस्टाइल डेटिंग जो लाना हो गर्लफ्रेंड को करीब तो करें इस ऐप का इस्तेमाल

जो लाना हो गर्लफ्रेंड को करीब तो करें इस ऐप का इस्तेमाल

नई दिल्ली : ग़ालिब ने मोहब्बत के बारे में क्या ख़ूब कहा है कि एक आग का दरिया है और डूब के जाना है लेकिन कुछ पुरुष इतने आलसी होते हैं कि मुहब्बत करने के

- India TV Hindi

नई दिल्ली : ग़ालिब ने मोहब्बत के बारे में क्या ख़ूब कहा है कि एक आग का दरिया है और डूब के जाना है लेकिन कुछ पुरुष इतने आलसी होते हैं कि मुहब्बत करने के बाद डूबते तो ज़रुर हैं।

लेकिन आलस में। कहने की ज़रुरत नहीं कि इसके बाद वे मजनू बने घूमने लगते हैं क्योंकि उनकी प्रेमिका उनके आलस से तंग आकर उन्हें बाय बाय कह चुकी होती है।

अब ऐसे ब्वॉयफ्रेंड्स के लिए एक मोबाइल ऐप ने रास्ता निकाल लिया है। अब इसके ज़रिए लड़के अपनी पार्टनर को एनिमेटेड टेक्स्ट मैसेज भेजकर अपनी प्रेमिका को भागने से रोक सकते हैं या फिर माफी मांगकर उसे फिर करीब ला सकते हैं।

इसका नाम 'ब्रोऐप' है, जिसमें लोग अपने चाहने वालों के लिए प्यारा सा एनिमेटेड मैसेज लिख सकते हैं और अपने मैसेज को शैड्यूल कर सकते हैं जिससें आपका मैसेज तय समय पर आपकी पार्टनर तक पहुंच जाएगा।

इसके अपने नियम और शर्तें हैं। यानी आप अपनी गर्लफ्रेंड के साथ हुए तो ये ऐप आपके मैसेज को डिलीवर नहीं करेगी।

पिछले हफ्ते ऑस्ट्रेलिया के फ़ैक्टोरियल प्रोडक्ट्स लिमिटेड ने यह ऐप बनाया है। भारत में एंड्राइड फ़ोन पर इसकी कीमत तकरीबन 100 रुपए हैं।

 

 

 

Latest Lifestyle News