टीनएजर्स की कहानी है ये फिल्म
मलयालम फिल्म उरु आदर लव की कहानी टीन एजर्स के इर्द-गिर्द घूमती है। यही वजह है कि डायरेक्टर ने इस कहानी में पहले प्यार का अहसास दर्शकों को करवाने का कोई मौका नहीं छोड़ा है।
फिल्म का ये गाना इतनी खूबसूरती से शूट किया गया है कि ये आपको अपने स्कूल के दिनों में वापस ले जाएगा। शायद यही वजह है कि मलयालम में गाना होने के बावजूद भी ये हिंदी भाषी दर्शकों को लुभा रहा है।
Latest Lifestyle News