A
Hindi News लाइफस्टाइल डेटिंग कपल्स की इन हरकतों में आता है पब्लिक को गुस्सा, आप न करें ये गलती

कपल्स की इन हरकतों में आता है पब्लिक को गुस्सा, आप न करें ये गलती

कुछ हम आपको हरकतों के बारें में बता रहे है। जो कि हमें कभी भी पब्लिक प्लेस में नहीं करना चाहिेए। जितना हो सके इन चीजों को अवॉयड करना चाहिए।

couple

एक-दूसरों को अपने हाथों से खाना खिलाना
कुछ कपल्स पब्लिक प्लेस पर एक-दूसरे को अपने हाथों से खाना खिला रहे होते है। घर पर तो यह ठीक भी लगता है लेकिन पब्लिक प्लेस पर। ऐसी हरकत बिल्कुल भी न करें। जिससे कि आप लोगों की नजर में चढ़े।

प्रेमी-प्रेमिका को गोद में बैठना
कई कपल्स प्यार में इतना खो जाते हैं कि उन्हें आसपास के लोग होने का भी अहसास नहीं होता। वहीं कुछ कपल्स पब्लिक प्लेस पर एक-दूसरे की गोद पर चढ़कर बैठे होते है।  जो कि सही नहीं है। इसे आप-पास के लोगो को ये बुराई लग सकता है।

कभी न लें इस तरह के नाम
कपल्स के बीत यह चीज कॉमन होती है। वह एक दूसरों को अजीब-अजीब नामों से बुलाते है। जैसे कि बेबी, बाबू, शोना आदि। कभी भी इन नामों से पब्लिक प्लेस में न बोले। इससे लोगों को आपके ऊपर गुस्सा आ सकता है।

Latest Lifestyle News