A
Hindi News लाइफस्टाइल डेटिंग डेटिंग की 5 सबसे लोकप्रिय मोबाइल एप्स

डेटिंग की 5 सबसे लोकप्रिय मोबाइल एप्स

नई दिल्ली: वेबसाइट पर अपने प्यार को तलास करना अब पुरानी बात होने लगी हैं। अपने प्यार और साथी चुनने के लिए अब भारतीय युवाओं का रुख मोबाइल ऍप्लिकेशन्स की तरफ होने लगा है। पेश

- India TV Hindi

नई दिल्ली: वेबसाइट पर अपने प्यार को तलास करना अब पुरानी बात होने लगी हैं। अपने प्यार और साथी चुनने के लिए अब भारतीय युवाओं का रुख मोबाइल ऍप्लिकेशन्स की तरफ होने लगा है।

पेश है,ऐसे ही कुछ मोबाइल ऍप्लिकेशन्स जो भारत में तेजी से लोकप्रिय हो रही हैं।

अब डेटिंग और आपके बीच केवल मोबाइल के टच स्क्रीन और आपकी उँगलियों का ही फासला रह गया है।

टिंडर और ओकेक्यूपिड की सफलता के बाद कई और ऐसी ऍप्स अब लोकप्रिय होने लगी हैं इनमें से कुछ तो स्थानीय स्तर पर ही विकसित की गयी हैं।

आपको केवल इन ऍप्स को डाउनलोड करना है और साइन अप करना है कुछ मूलभूत जानकारी,अपने बारे में कुछ परिचय इत्यादि और बस- आप तैयार हैं।ये सभी ऐप्स मुफ़्त में डाउनलोड और इस्तेमाल की जा सकती हैं।

स्क्रीन पर आने वाली तस्वीरों में से अपना प्यार चुने। यदि आप दोनों ने एक दुसरे को लाइक किया है तो आपके पास यह मेसेज आ जाएगा और आप दोनों एक दूसरे से चैट कर सकते हैं।

इनमें से अधिकतर ऍप्स अभी भी नयी हैं इसलिए इस्तेमाल के आंकड़े अभी मिलना आसान नहीं है। हमने इन ऍप्स की सूची इनका उपयोग करने वाले लोगों कि राय के आधार पर बनायीं है।

टिंडर (Tinder)
यह भारत में पहली ऐसी डेटिंग एप्लीकेशन थी जिसने बहुत जल्दी लाखों मोबाइल फ़ोन्स में अपनी जगह बना ली।टिंडर लोगों की डेटिंग की उलझनों का सबसे कारगर उपाय बन के उभरा है।

इसकी शुरुवात मासूमियत भरी मंशा से हुई थी, लेकिन जल्द ही टिंडर का प्रयोग 'एक रात भर के रिश्तों' और अनौपचारिक सेक्स के लिए भी होने लगा।

यह मुफ़्त डेटिंग एप्प फेसबुक के अधार पर आपके आसपास के लोगों की प्रोफाइल आपको दिखाती है और यदि दोनों लोग परस्पर एक दूसरे को पसंद करते हैं तो वे एक दूसरे से चैटिंग कर सकते हैं।

 

Latest Lifestyle News