A
Hindi News लाइफस्टाइल डेटिंग अगर आप करते है किसी से प्यार, तो ध्यान रखें ये बातें

अगर आप करते है किसी से प्यार, तो ध्यान रखें ये बातें

ब्रिटेन में एक शोध हुआ था जिसमें ये बात सामने आई कि रिश्ते के पहले साल में महिलाओं का वजन औसतन 3.2 किलो बढ़ता है। खुशी का असर सेहत के साथ-साथ मूड पर भी पड़ता है। जानिए ऐसे कौन से काम है जो करने से कभी भी आपके रिश्ते में प्यार कम न हो।

couple

कभी-कभी गुस्सा सही
कई बार यह बात सुनने को आती है कि कपल्स के बीच गुस्से में कुछ ऐसा हो जाता है कि वह एक-दूसरे से अलग हो जाते है, लेकिन आप ये बात नहीं जानते है कि आपका कभी-कभी किसी बात पर गुस्सा करने से आपके आने वाली लाइफ अच्छी हो सकती है। हर बात पर पार्टनर को माफ करने से साथी पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। गुस्सा आपके पार्टनर को इस बात का एहसास करा देता है कि आप उनकी केयर करते है, लेकिन हर गलत या सही बात पर उनकी हां नहीं होगी।

बहुत कम होते है पार्टनर ऐसे जैसे
कई बार होता है कि पार्टनर्स के बीच इस बात की बहस हो जाती है कि तुम मेरे जैसे नहीं हो। आप मेरी काबिल नहीं बनें, लेकिन आप ये बात नहीं जानते है कि पुरुष और महिला एक-दूसरे से अलग होते है। उनके व्यक्तित्व की सिर्फ 10 प्रसिशत बातें ही समान होती है। जिस तरह महिलाएं ज्यादा भावुक होती है, लेकिन पुरुष अपनी भावनाओं को छिपाएं रहते है।

Latest Lifestyle News