A
Hindi News लाइफस्टाइल डेटिंग अगर आप है सिंगल, तो ऐसे मनाएं अपना वैलेंटाइन यादगार

अगर आप है सिंगल, तो ऐसे मनाएं अपना वैलेंटाइन यादगार

अगर आप सिंगल है तो आप सोचते है कि आपके यह किस काम का, तो परेशान होने की जरुरत नहीं। आप भी वैलेंटाइन को यादगार बना सकते है। अब आप सोच रहे होगे कि कैसे हम अकेले वैलेंटाइल सेलिब्रेट कर सकते है। जानिए किस तरह...

okcupid

ओकेक्यूपिड
ओकेक्यूपिड भी एक शानदार ऐप है। इसमें आप ब्लाइंड डेट भी एंजॉय कर सकते है। इसमें आपको अपने फेसबुक से नहीं जोड़ना पडेगा। बस यूजरनेम और लॉगइन करिए।

थ्रिल
ये एप वुमेन्स के लिए है। जहां पर आप अपने पार्टनर की प्रोफाइल में रेटिंग भी दे सकती है। इसमें आप चैट, वीडिय़ो कॉलिंग भी कर सकती है। इसे लड़कियां जब चाहें इसे ज्वाइन कर सकती हैं पर लड़को को इस पर आने के लिए अप्लाई करना पड़ता है। इस समय इसके करीब 50 हजार यूजर्स है।

अगली स्लाइड में पढ़े और डेटिंग एप्स के बारें में

Latest Lifestyle News