eyes
6. ज़्यादा देर तक आंखों में आंख डालकर देखना
कहा जाता है कि जब कोई झूठ बोल रहा होता है तब वह नज़रे चुराने लगता है लेकिन ऐसा नही है। साइकोलॉजी टुडे के अनुसार एक अध्ययन से पता चला है कि झूठ बोलने वाला जानबूझकर देर तक आपकी आंखों में आंख डालकर देखता है।
7. पलके बहुत धीरे-धीरे झपकाना
डेली मेल में प्रकाशित एक अध्ययन के अनुसार जब कोई व्यक्ति झूठ बोलने का फ़ैसला करता है तो झूठ बोलते समय उसकी पलक बहुत धीरे-धीरे झपकती हैं। और झूठ बोलने के बाद बहुत तेज़ी से झपकने लगती हैं।
8. तरह-तरह से विश्वास दिलाना
लायज़पोटिंग किताब की लेखिका पामेला मेयर के अनुसार झूठा व्यकित “मेरा यक़ीन करो”, “ईमानदारी से” लेकर “पूरी ईमानदारी से कहूं” जैसे शब्दों का इस्तेमाल करता है। झूठ बोलने वाला व्यक्त आपको विश्वास दिलाने की पूरी कोशिश करता है। इन शब्दों का बार-बार इस्तेमाल करना वाला झूठ बोल रहा होता है।
अगली स्लाइड में पढ़े और संकेतों के बारें में
Latest Lifestyle News