A
Hindi News लाइफस्टाइल डेटिंग 10 संकेत जिससे जानें कि आपका पार्टनर झूठ तो नहीं बोल रहा

10 संकेत जिससे जानें कि आपका पार्टनर झूठ तो नहीं बोल रहा

आज के समय में हर कोई एक दूसरे में विश्वास करता है, तो कहीं न कहीं कुछ ऐसा हो जाता है कि वह झूठ बोल देता है, लेकिन हम इस बात को पकड़ नहीं पाते है। आप इन संकेतो से आसानी से जान सकते है कि आपका पार्टनर झूठ तो नहीं बोल रहा।

woman

3. बोलने के साथ झूठी मुस्कान
एक अध्ययन के अनुसार झूठ के साथ झूठी मु्स्कान का गहरा संबंध है। जब कोई व्यक्ति झूठ बोलता है तो मुंह के आसपास की ‘zygomatic major समल’ में ज़्यादा हलचल होने लगती है जिससे खुद ब ख़ुद चेहरे पर मुस्कान आ जाती है जिसका खुशी से कोई लेना देना नहीं होता।

4. मुंह का सिकोड़ना
झूठी मुस्कान के अलावा जब व्यक्ति झूठ बोलता है तो वह अपना मुंह या होंठ भी सिकोड़ता है। बॉडी लैंगुएज एक्सपर्ट पैट्टी वुड के अनुसार इससे पता चलता है कि सामने वाला व्यक्ति बेचैन है और कुछ छुपा रहा है।

5. आंख की पुतली का फैलना
वीमैन्स हेल्थ पत्रिका के अनुसार जब दिमाग़ तेज़ी से काम कर रहा होता है तो आंख की पुतली फैल जाती है। ये झूठ बोलने पर भी लागू होता है क्योंकि झूठ बोलते समय आपका दिमाग़ तेज़ी से काम करता है।

अगली स्लाइड में पढ़े और संकेतों के बारें में

Latest Lifestyle News