A
Hindi News Gallery Khabartube जरा कल्पना कीजिए अगर हम पानी...

जरा कल्पना कीजिए अगर हम पानी न पिएं तो क्या होगा?

पानी पीना हमारे लिए सबसे बड़ी जरूरत है, लेकिन क्या कभी आपने सोचा है कि सिर्फ पानी न पीने भर से हमें किन बड़ी समस्याओं से गुजरना पड़ सकता है।

India TV News Desk 06 Apr 2016, 13:33:32

नई दिल्ली: पूरी दुनिया के तीन हिस्सों में फैला पानी मानवीय अस्तित्व का सार है। हमारा खुद का शरीर ही 65 फीसदी पानी से बना है और हमें अपनी दैनिक क्रियाओं को सुचारू रूप से जारी रखन के लिए नियमति अंतराल पर पानी पीना जरूरी होता है। क्या आपने सोचा है कि आपके पानी न पीने भर से किन किन समस्याओं से गुजरना पड़ सकता है, जरा देखिए सिर्फ पानी न पीने भर से आपको कौन कौन सी समस्याएं हो सकती हैं।

क्या है वीडियो में: TED-Ed नाम से यह वीडियो यूट्यूब पर साझा किया गया है आप इसे एक बार जरूर देखें।

इसे भी देखें:

VIDEO: रिंग में एक दूसरे के खून के प्यासे WWE के इन पहलवानों का ये अंदाज आपने नहीं देखा होगा

VIDEO: अस्पताल में भर्ती 93 साल की पत्नी के लिए 92 साल के पति ने गाया गाना