धन-धन की सुनों झंकार, ये दुनियां है काला बाजार… ये पैसा बोलता है
राकेश रोशन की फिल्म 'काला बाजार' का गाना 'पैसा बोल रहा है' जिसे नीतिन मुकेश ने आवीज दी। यह गाना और फिल्म लोगों को काफी पसंद भी आई थी। बॉलीवुड फिल्मों में ये अचछी तरह से फिल्माया गया है कि पैसा लोगों के लिए किचना जरुरी है। उसके बिना तो एक काम नहीं होत
India TV News Desk 28 Nov 2016, 18:50:36
राकेश रोशन की फिल्म 'काला बाजार' का गाना 'पैसा बोल रहा है' जिसे नीतिन मुकेश ने आवीज दी। यह गाना और फिल्म लोगों को काफी पसंद भी आई थी। बॉलीवुड फिल्मों में ये अचछी तरह से फिल्माया गया है कि पैसा लोगों के लिए किचना जरुरी है। उसके बिना तो एक काम नहीं होता। मानो जिंदगी रुक सी गई है।
इस गाने में ये अच्छी तरह से दिखाया गया कि गरीब के पास पैसा न हो तो उसकी क्या हालत होती है। चाहे फिर अस्पताल में हो या फिर घर से बेटी को विदा करना हो।
आज के समय में ये बात लोगों को अच्छी तरह से समझ आती है कि हमारी लाइफ में पैसों की क्या अहमियत है। जब से पीएम मोदी ने 500 और 1000 के पुराने नोट बंद किए तब ये ये कुछ ज्यादा समझ आ रहा है।
ये भी पढ़े-
- क्लासमेट को प्रपोज करने के लिए डायमंड रिंग चुराकर ले गया बच्चा
- Video: जब 2000 के नोट को पानी से रगड़-रगड़कर धोया गया
- VIDEO: घर में पड़ी बेकार टी-शर्ट से बनाएं सिर्फ 5 मिनट में बेहतरीन चीजें
- हनुमान मंदिर में इजराइली कपल की शादी, किया कुछ ऐसा कि मच गया बवाल